Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSurvey for Pradhan Mantri Awas Yojana Rural Begins in Hardoi

परीक्षा में पास सर्वेक्षण कर्ता ही कर सकेंगे पीएम आवास सर्वे

Hardoi News - हरदोई में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र परिवारों का सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है। विकास खंड स्तर पर सर्वेक्षण कर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 1293...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 2 Jan 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on

हरदोई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र परिवारों का सर्वे करने एवं आवास प्लस सूची को अपडेट करने की कवायद शुरू होने जा रही है। जनपद स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिए जाने के बाद अब विकास खंड स्तर पर सर्वेक्षण कर्ताओं को सूक्ष्म एवं गहन प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों का सर्वे करने के लिए सर्वेक्षण कर्ताओं का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। सभी ग्राम पंचायतों की मैपिंग भी करवा दी गई है, अब सर्वेक्षण कर्ताओं को विकास खंड स्तर पर अधिकतम दो दिनों में सूक्ष्म एवं गहन प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण कर्ताओं की परीक्षा लिए जाने एवं परीक्षा में अनुत्तीर्ण सर्वेक्षण कर्ताओं को पुन: प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं। बताया मास्टर ट्रेनर द्वारा तैयार बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र न हल कर पाने वाले प्रशिक्षण कर्ता तब तक सर्वे नहीं कर सकेंगे जब तक वो सर्वे पूर्व परीक्षा न उत्तीर्ण कर लें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया जनपद की 1293 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पात्र परिवारों के नाम जोड़ने के लिए किए जाने वाले सर्वे के लिए 431 सर्वेक्षण कर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें