Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSupervisor Dies in Dumper Accident at Ganga Expressway Construction Site

सवायजपुर में सुपरवाइजर को डंपर ने कुचला, हत्या का आरोप

Hardoi News - सवायजपुर के खितौली गांव में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान एक सुपरवाइजर की डंपर से कुचलकर मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की। मृतक अजय द्विवेदी ने 15 दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 26 Nov 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

सवायजपुर। सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के खितौली गांव में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए मिट्टी खुदाई चल रही है। इस दौरान डंपर की चपेट में आकर एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जाम लगाकर कार्रवाई की मांग की। गंगा एक्सप्रेस वे बनाने वाली निजी कंपनी में हरपालपुर निवासी अजय द्विवेदी सुपरवाइजर के तौर पर मिट्टी ले जा रहे ट्रकों की रजिस्टर मे इंट्री करता था। सोमवार रात उसकी डंपर से कुचलकर मौत हो गई। सवायजपुर इंस्पेक्टर ब्रजेश राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने चालक को पकड़कर डंपर कब्जे में लिया। चाचा अवनीश द्विवेदी ने प्रार्थनापत्र में कम्पनी के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा लगभग 15 दिन पहले कम्पनी के किसी अज्ञात व्यक्ति से उसका विवाद हुआ था। उसने उसको जान से मारने की धमकी भी दी थी। ये बात अजय ने अपने परिजनों को बताई थी। सोमवार की रात खितौली गाँव में मिट्टी खुदाई का कार्य चल रहा था। रात 9:30 तक अजय ने ट्रक की इंट्री की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें