Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSukhita Drain Restoration 148 Km Cleaning Project Launched in Hardoi

छह करोड़ से 148 किमी सुखेता ड्रेन की होगी सफाई

Hardoi News - हरदोई में सुखेता ड्रेन की सफाई और पुनरुद्धार का कार्य शुरू हो गया है। लगभग 148 किमी हिस्से की सफाई के लिए छह करोड़ रुपये खर्च होंगे। सिंचाई विभाग ने अब तक 35 किमी की सफाई का दावा किया है। इससे जलभराव...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 9 May 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
छह करोड़ से 148 किमी सुखेता ड्रेन की होगी सफाई

हरदोई, कार्यालय संवाददाता। सुखेता ड्रेन (नाले) की सफाई कर उसका पुनरुद्धार करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। करीब 148 किमी हिस्से की सिल्ट सफाई होगी। इस पर करीब छह करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। अब तक 35 किमी हिस्से की सफाई करने का दावा सिंचाई विभाग ने किया है। शाहजहांपुर जिले की सीमा से गांव परपेड़ा से सुखेता ड्रेन निकली है। यह हरदोई जिले के सांडी विकास खंड के गांव अखवेलपुर तक आई है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार गौतम ने बताया कि समस्त 148 किमी हिस्से की सफाई सिंचाई विभाग करा रहा है। 12 पोकलैंड मशीनें व कर्मचारी लगे हुए हैं।

तीन मशीनें और मंगाई गई हैं। सुखेता ड्रेन की सफाई का कार्य पूरा होने पर करीब 692 वर्ग किमी के क्षेत्रफल में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। बारिश के मौसम में पानी निकलने में समय कम लगेगा। इससे किसानों के खेतों में पानी भरने से होने वाले फसल नुकसान को काफी कम किया जा सकेगा। बाढ़ केबाद कई कई दिनों तक जलभराव से होने वाली बीमारियों पर भी रोकथाम लग सकेगी। -------- गुणवत्तापूर्ण कार्य समय से पूरा कराएं स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल के प्रयास से सुखेता ड्रेन का कायाकल्प हो रहा है। राज्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराएं। विभागीय अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लेते रहें। उन्होंने बताया कि ड्रेन के किनारे स्थित 28 ग्राम पंचायतों को तत्काल लाभ प्राप्त होगा। 150 गांवों को जलभराव से निजात मिलेगी। कृषि योग्य भूमि सुरक्षित रहेगी। ------ कोट सुखेता ड्रेन की सिल्ट सफाई कराने के लिए समस्त तकनीकी संसाधनों व मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। सत्यापन के लिए ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई जाएगी। कार्य गुणवत्तापूर्ण होने के बाद ही भुगतान किया जाएगा। अखिलेश कुमार गौतम, अधिशाषी अभियंता, सिंचाई विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें