दस वर्ष तक की बालिका का सुकन्या खाता खुलवाएं
Hardoi News - हरदोई में उप निदेशक प्रभात मिश्र ने 0-10 साल की बच्चियों के लिए सुकन्या खाता खोलने का अभियान शुरू किया है। डीएम एमपी सिंह ने ब्लॉक और तहसील स्तर पर इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना के तहत...
हरदोई। राष्ट्रीय बचत कार्यालय लखनऊ के उप निदेशक प्रभात मिश्र ने कहा कि जनपद में प्राइमरी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 0-10 साल तक की बच्चियों का सुकन्या खाता खुलवा कर सुकन्या स्कूल और सुकन्या केन्द्र के रूप में विकसित करने का अभियान जनपद हरदोई में चलवाया जा रहा है। डीएम एमपी सिंह ने बीएसए विजय प्रताप सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार को आदेश जारी किया है। उप निदेशक ने कहा कि विभाग, ब्लाक और तहसीलवार अभियान चलाया जाए। साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट मंडलीय बचत कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने विशिष्ट बचत योजनाओं, महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विशेष महिला सम्मान बचत पत्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, लोक भविष्य निधि योजना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने शून्य से 10 वर्ष की बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाकर आंगनबाड़ी केंद्रों को सुकन्या केंद्र व प्राथमिक स्कूल को सुकन्या विद्यालय में परिव्र्तिति करने के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक, तहसीलदवार 10-10 अभिकर्ताओं की नियुक्ति की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।