Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSub-Inspector Suspended for Negligence in Investigation and Arrest Efforts in Sandila

विवेचना में लापरवाही, आरोपितों को पकड़ने में नाकाम दरोगा को किया निलंबित

Hardoi News - संडीला कोतवाली में उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव को विवेचना में लापरवाही और आरोपितों को गिरफ्तारी करने में सार्थक प्रयास न करने के आरोप में एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। क्षेत्राधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 19 Aug 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on

विवेचना में लापरवाही बरतने और आरोपितों को गिरफ्तारी करने में सार्थक प्रयास न करने के आरोप में एसपी ने संडीला कोतवाली में उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी संडीला की ओर से जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई है। संडीला कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव पर विवेचना में लापरवाही बरतने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास न करने के आरोप में क्षेत्राधिकार संडीला द्वारा रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी गई थी। इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसपी नीरज जादौन ने उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी अपराध को जांच सौंप गई है। सात दिवस में जांच पूर्ण आख्या मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें