महिला उत्पीड़न अपराध में शिथिलता पर दरोगा निलंबित
पुलिस लाइन सीओ को सौंपी गई जांच, सात दिन के अंदर मांगी गई आख्याहरदोई, संवाददाता। महिला उत्पीड़न अपराधों से संबंधित शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरव
हरदोई। महिला उत्पीड़न अपराधों से संबंधित शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बढ़ाने के आरोप में दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच पुलिस लाइन सीओ को दी गई है। सात दिन के अंदर जांच आख्या रिपोर्ट मांगी गई है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सुरसा थाना में तैनात उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने महिला उत्पीड़न अपराधों से संबंधित शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरती। पत्रों की जांच मात्र औपचारिकता की। इन आरोप में तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी लाइन को जांच के आदेश दिए गए हैं। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी संडीला की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।