छात्रा संग छेड़छाड़ का मामला हुआ दर्ज
Hardoi News - कछौना, संवाददाता। कोतवाली के एक गांव की निवासी छात्रा को स्कूल जाते समय मनचले ने छेड़ दिया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरो

कछौना। कोतवाली के एक गांव की निवासी छात्रा को स्कूल जाते समय मनचले ने छेड़ दिया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एक निजी विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा को कलौली गांव का निवासी योगेश आए दिन स्कूल जाते समय रास्ते में छेड़छाड़ करता था। पीड़ित छात्रा ने इसका विरोध करते हुए परिजनों को अवगत कराया। जब परिजनों ने मनचले के परिजनों से इसका विरोध दर्ज कराया तो योगेश भड़क गया। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय कोतवाली पर तहरीर देते हुए आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।