घपलेबाजी के मामले में होगी कठोर कार्रवाई

हरपालपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत दहेलिया में घपलेबाजी के मामले में जवाब-तलब के बाद कठोर कार्रवाई होगी। यहां इंटरलाकिंग के नाम पर रुपये निकले लेकिन काम जमीन पर नहीं कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 1 Nov 2020 09:51 PM
share Share

हरपालपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत दहेलिया में घपलेबाजी के मामले में जवाब-तलब के बाद कठोर कार्रवाई होगी। यहां इंटरलाकिंग के नाम पर रुपये निकले लेकिन काम जमीन पर नहीं कराया गया।

जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र ने बीते दिनों दहेलिया का औचक निरीक्षण किया था। तब पता चला कि 24 लाख रुपये कीमत से अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में लापरवाही हो रही है। मानकों की अनदेखी की जा रही है। बिना नींव के ही चबूतरे को बनाकर अयिमितता की गई। ग्राम पंचायत के मजरा जवाहरपुर के प्राथमिक स्कूल में इंटरलाकिंग कार्य कराने के लिए दो लाख 43 हजार रुपये निकाले गए। मौके पर इंटरलाकिंग कार्य कराया ही नहीं गया। ग्रामीणों ने कई अन्य विकास कार्यों में भी धांधली की बात बताई।

डीपीआरओ का कहना है कि जो भी गड़बड़ियां मिलीं हैं उसे लेकर प्रधान व सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। विकास कार्यों में धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें