Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsSP Worker Reports Theft of Mustard and Grain in Shivpuri Police Act on SP s Orders

28 दिन बाद सपा कार्यकर्ता के घर चोरी का केस दर्ज

Hardoi News - तीन कुंतल सरसों, अन्य अनाज चोरी हुआ था-एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने की कार्रवाई अतरौली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी मझिगवां में 28 दिन पह

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 2 May 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
28 दिन बाद सपा कार्यकर्ता के घर चोरी का केस दर्ज

अतरौली। थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी मझिगवां में 28 दिन पहले सपा कार्यकर्ता के घर से तीन कुंटल सरसों, अनाज चोरी हो गया था। पुलिस ने आरोपी चोरों को पकड़कर पूछताछ की और सपा कार्यकर्ता के भाई से सुलहनामा लिखाकर आरोपियों को छोड़ दिया था। अब इस केस में एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। सपा कार्यकर्ता पीड़ित उमेश मिश्र निवासी ग्राम शिवपुरी मझिगवां ने आरोप लगाते हुए बताया कि दिनांक 4 अप्रैल की रात साढ़े बारह बजे घर के दरवाजे पर रखी पांच बोरी में तीन कुन्तल सरसों गांव के ही पुताल, मक्कन मिश्र, सौरभ उर्फ कल्लन मिश्रा चोरी कर ले गए थे।

खोजबीन करने पर पता चला है कि उक्त सरसों चोरी करने के बाद पुताल ने 23 किलो सरसों लवकुश निवासी शिवपुरी मझिगवा को बिक्री किया है। जबकि सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लन मिश्रा पेशेवर अपराधी है। उस पर दिल्ली में भी चोरी का आरोप है। लखनऊ के थाना हसनगंज में लूट का मुकदमा दर्ज हैं। पीड़ित उमेश मिश्र ने 16 अप्रैल को अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार को शिकायती पत्र दिया था। इसके बाद जब कार्यवाई नही हुई तो 22 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था। मंगलवार को थाना प्रभारी मार्कण्डेय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें