हरदोई में ईंट से सिर कूचकर पिता को मार डाला
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोखुरापुरवा गांव में सोमवार देर रात में पुत्र
हरदोई, संवाददाता। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोखुरापुरवा गांव में सोमवार देर रात में पुत्र ने पिता का सिर ईंट से कूच कर निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित पुत्र को हिरासत में ले लिया है। पूरे मामले की पूछताछ शुरू कर दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के गोखुरापुरवा निवासी महावीर 55 वर्ष खेती किसानी का काम करता था। उसकी पत्नी की कुछ दिन पहले ही मौत हो चुकी है। तीन वर्ष पहले छोटे पुत्र को सांप ने डस लिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसका बड़ा पुत्र राहुल है। उससे कुछ दिनों से घरेलू विवाद को लेकर मन मुटाव चल रहा था।
इसके चलते महावीर नशे का सेवन करने लगा था। वही उसका पुत्र राहुल भी नशे का आदी हो चुका था। बताया गया है कि अभी ढाई बीघा जमीन महावीर ने जलालपुर निवासी रमेश के हाथ बेच दी थी। उसी के पैसे को लेकर राहुल और महावीर के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार की रात में महावीर अपने घर के अंदर चारपाई पर सो रहा था। तभी उसकी ईट से सिर कूच कर निर्मम हत्या कर दी गई। यह जानकारी मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे बेनीगंज पुलिस को प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट लिए ।क्षेत्राधिकारी हरियावां संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया जानकारी हुई है कि महावीर की हत्या में उसका बेटा ही शामिल है। उसको हिरासत में ले लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।