हरदोई में 80 प्रतिशत बच्चों के नहीं बन पाए आधार कार्ड
Hardoi News - हरदोई में बच्चों के आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने की प्रगति बहुत धीमी है। केवल 20% बच्चों का आधार नामांकन और 12% का अपडेट हुआ है। मंडलायुक्त ने तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा जिम्मेदारों पर...
हरदोई। बच्चों के आधार कार्ड बनवाने एवं पांच वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद आधार कार्ड अपडेशन करवाने की धीमी प्रगति से जनपद प्रदेश के सर्वाधिक पिछड़े जनपदों में शामिल हो गया है। नौनिहालों के आधार कार्ड बनवाने में 20 प्रतिशत की प्रगति और अपडेशन करवाने में 12 प्रतिशत की प्रगति के साथ जनपद मंडल में भी सबसे निचले पायदान पर है। जनपद में जिला स्तरीय निगरानी समिति द्वारा एक वर्ष से बैठक न करवाए जाने पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा चिंता जताए जाने के बाद मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए बच्चों के आधार कार्ड बनवाने एवं अपडेशन में तेजी के निर्देश दिए हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा 30 मई 2024 तक जनपद में पांच वर्ष तक के 514125 बच्चों की संख्या होने का अनुमान लगाया गया है। इसमें से मात्र 103895 बच्चों का ही आधार नामांकन हुआ है। आधार नामांकन में 20 प्रतिशत प्रगति के साथ जनपद मंडल की कुल प्रगति 23 प्रतिशत से कम है। इसी तरह
आधार बनवाने वाले 05- 18 वर्ष आयु वर्ग के 1278747 बच्चों में से मात्र 141289 बच्चों ने बायोमेट्रिक पहचान देकर अपना आधार अपडेशन करवाया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के आंकड़ो के अनुसार पांच वर्ष से 15 वर्ष तक के 585740 बच्चों व 15 वर्ष से अधिक आयु के 551718 बच्चों के आधार अपडेशन होना बाकी है।
शिक्षा, स्वास्थ्य हो या महिला एवं बाल विकास, सब का एक जैसा हाल
पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार बनाने एवं पांच वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद बायोमेट्रिक पहचान लेकर उनके आधार अपडेट करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग को 184 किट दी गई थीं। महिला एवं बाल विकास विभाग को 204 किट, स्वास्थ्य विभाग को 115 किट आवंटित की गई हैं। आवंटित किटों के मुकाबले बेसिक शिक्षा विभाग ने 85, स्वास्थ्य विभाग ने 42 और महिला एवं बाल विकास ने मात्र सात किट ही क्रियाशील की हैं, जिनसे आधार कार्ड बनाने एवं अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के अनुसार मंडलायुक्त के दिशा निर्देश मिले हैं, बच्चों के आधार कार्ड बनवाने एवं अपडेशन में तेजी लाई जाएगी। तीन दिन में प्रगति दिखानी होगी। अन्यथा जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।