टूटा स्कूलों का सन्नाटा, बच्चों से हुआ गुलजार

हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना काल के बाद स्कूल खुलते ही विद्यालयों में रौनक लौट...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 2 March 2021 11:31 PM
share Share

हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना काल के बाद स्कूल खुलते ही विद्यालयों में रौनक लौट आई है। 11 महीने तक खामोशी के बीच रहने वाले स्कूलों की कक्षाएं, खेल मैदान से लेकर किचेन तक में चहलकदमी रही। बच्चों से लेकर टीचिंग स्टाफ तक में उत्साह का माहौल है। कई जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है तो कहीं-कहीं इसकी अनदेखी भी नजर आ रही है। जागरुक गुरुजन जहां बगैर मास्क के पहुंचने वाले बच्चों को मुफ्त में मास्क वितरित कर रहे हैं। वहीं कई जगहों पर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में बच्चों से लेकर टीचिंग स्टाफ तक कोरोना को दावत देते नजर आ रहा हैं।

संडीला के ग्राम सुंदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मौजूद कुछ बच्चे ही मॉस्क लगाए दिखाई दिए। बच्चों के साबुन से हाथ धुलवाने की तो व्यवस्था की गई थी लेकिन सेनेटाइजर का प्रबंध नहीं था। भवन व फर्नीचर को भी सेनेटाइज नहीं कराया गया था। प्रधानाध्यापक सहित पूरा स्टॉफ मॉस्क लगाए मिला। प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार ने बताया कि सभी बच्चों को मॉस्क लगाकर आने के निर्देश दिए गए हैं और इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। जो बच्चे मास्क नहीं लेकर आए थे, उन्हें विद्यालय की ओर से नि:शुल्क मॉस्क दिए गए। विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया। जगह जगह गुब्बारे व झालरों से सजावट की गई। प्रथम दिन आए बच्चों को टॉफी व पेंसिल भी वितरित की गई।

पाली क्षेत्र के गांव सहजनपुर में 11 महीने 16 दिन बाद स्कूल में बच्चों के मिडडेमील खाते नजारे दिखे। चूल्हे जले तो रसोइयों ने हंसी खुशी के साथ बच्चों के लिए मिडडेमील बनवाया। परिसर में लाइनवार बच्चों को बिठाया गया। इसके बाद उन्हें खाना परोसा गया। हालांकि इस दौरान बच्चे मास्क में नजर नहीं आए। अधिकांश स्टाफ भी बगैर मास्क के घूमता रहा। जिम्मेदारों ने कहा कि मास्क लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है। जल्द सभी बच्चे मास्क लगाकर आएंगे।

पाली नगर पंचायत के मोहल्ला सरांय स्थित शंकरलाल बाल विद्या मंदिर में कक्षा पांच के बच्चे पढ़ाई के दौरान तल्लीन दिखे। वे कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी लगाए थे। हेडटीचर आशुतोष अवस्थी ने बताया कि बच्चे घर में रहते हुए बोर हो गए। स्कूल में आने को लेकर वे खासे प्रसन्न हैं। उनका उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है। ताकि बचे समय का सदुपयोग कर बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकें।

माधौगंज विकास खण्ड के परिषदीय व प्राइवेट स्कूलों में गुरुजनों ने बच्चों का स्वागत कर प्रसन्नता व्यक्त की। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग किया गया। इसके साथ ही विद्यालयों को गुब्बारों से सजावट कर बच्चों के प्रति अच्छे शैक्षिक माहौल को बनाने का प्रयास किया गया। प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर, मुड़ियाखेड़ा, शेखनपुर, क्योंटी ख्वाजगीपुर, सौंहार सहित अन्य स्कूलों में शिक्षकों ने शासन की मंशा के अनुरूप शैक्षिक गुणवत्ता में चार चांद लगाने का प्रयास किया। स्कूली बच्चों को मास्क वितरित कर उन्हें संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें