Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsShahabad Police Arrests Two Notorious Thieves Solving Seven Theft Cases

दो चोरों को पकड़कर सात चोरी की घटनाओं का खुलासा किया

Hardoi News - हरदोई। शाहाबाद पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की सात घटनाओं का खुलासा किया है।कोतवाली देहात के ग्राम ओमपुरी निवासी संतोष और राहुल को पकड़

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 7 May 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
दो चोरों को पकड़कर सात चोरी की घटनाओं का खुलासा किया

हरदोई। शाहाबाद पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की सात घटनाओं का खुलासा किया है। कोतवाली देहात के ग्राम ओमपुरी निवासी संतोष और राहुल को पकड़कर उनके पास विभिन्न चोरियों से संबंधित 43 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया दो मई को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों ने कस्बा शाहाबाद अल्लाहपुर तिराहा के निकट एक व्यक्ति की जेब काटकर नगदी चोरी की थी। 25 जुलाई 2024 को बैंक आफ बडौदा के निकट से एक व्यक्ति की जेब से नगदी चोरी की। 31 जुलाई 2024 को थाना पचदेवरा के ग्राम अनंगपुर चौराहा के निकट ई-रिक्शा में बैठे व्यक्ति की जेब काटी।

25 जुलाई 2024 को पाली में भारतीय स्टेट बैंक के निकट एक व्यक्ति की साइकिल से बैग चोरी किया। 14 फरवरी को थाना पाली के रुपापुर चौराहे के निकट टैम्पो में सवार एक व्यक्ति की जेब काटी। 4 जनवरी को कस्बा शाहाबाद अल्लाहपुर तिराहा व नवीन गल्ला मंडी के बीच मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की जेब काटकर नगदी चुराई थी। 4 दिसंबर को थाना सवायजपुर क्षेत्रांतर्गत रोडवेज बस में बैठे एक व्यक्ति के बैग से नगदी व आभूषण चोरी की गयी थी। दोनों चोरों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न स्थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें