Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsShahabad Advocate Association Annual Election Preparations Begin Nomination on January 20 Voting on January 27

अधिवक्ता संघ के चुनाव में 27 को होगा मतदान

Hardoi News - शाहाबाद में अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। नामांकन 20 जनवरी को होगा और मतदान 27 जनवरी को होगा। नामांकन पत्रों की बिक्री 16 से 18 जनवरी तक होगी। चुनाव में केवल सीओपी धारक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 15 Jan 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on

शाहाबाद। अधिवक्ता संघ शाहाबाद के वार्षिक चुनाव की तैयारिया शुरू हो चुकी है। 20 को नामांकन और 27 जनवरी को मतदान और मतगणना संपन्न होगी। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण बिहारी दीक्षित और उनके सहयोगी सदस्य राजकुमार सिंह यादव, फूल सिंह, चंद्रपाल सिंह और अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2025 का कार्यक्रम तय किया जा चुका है। नामांकन पत्र की बिक्री और जमा करने की तिथि 16 जनवरी से 18 जनवरी शाम चार बजे तक होगी। नामांकन पत्रों की जांच और वापसी कार्य 20 जनवरी को निपटेगा। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक मतदान होगा। फिर शाम चार बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

कमेटी अध्यक्ष के मुताबिक चुनाव प्रत्याशिता में केवल सीओपी धारक प्रतिभागी और प्रस्तावक होंगे। गैर सीओपी धारक चुनाव में प्रतिभाग नहीं करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए प्रैक्टिस सीमा 25 और उपाध्यक्ष पद के लिए प्रैक्टिस सीमा 20 वर्ष ज़रूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें