Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsShabbedari Event Held at Bilgram s Imam Baradari with Majlis by Maulana Kambar Hussain

बिलग्राम में शब्बेदारी में पूरी रात चला नौहा मातम

Hardoi News - बिलग्राम में इमाम बाड़े में शब्बेदारी का आयोजन हुआ। बज्मे आजाए हुसैन हैदरिया के बैनर तले जुलूस निकाला गया। मौलाना कंबर हुसैन ने मजलिस को खिताब किया और कर्बला की घटना पर रोशनी डाली। कार्यक्रम में बड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 12 Sep 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on

बिलग्राम। बिलग्राम में बीती मशहूर इमाम बाड़े में शब्बेदारी का आयोजन हुआ। बज्मे आजाए हुसैन हैदरिया रजिस्टर्ड के बैनर तले इस शब्बेदारी का आगाज हुआ। इमाम बड़े से विरासत हुसैन मोटू के यहां से जुलूस को अन्जुमन आजाए हुसैन मातम करती हुई महेंदी हैदर इमाम बाड़े आए। मौलाना कंबर हुसैन ने मजलिस को खिताब किया। नौ बजे इमाम बाड़े में शब्बेदरी का आगाज़ हुआ। मौलाना ने वाकये कर्बला पे रोशनी डाली। इसमें मजलिस को सुनने के लिए काफी तादाद में लोग इमाम बाड़े में आए। सभी अन्जुमन अलविदाई मातम करती हुई कर्बला तक गई बज्मे अज़ाए हुसैन हैदरिया ने अलविदाई नौहे के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ। प्रोग्राम में मास्जुदुल, हासन अहमद, मुस्तफा, पप्पू, शब्बू भाई, कल्लन, प्यारे भाई, अफसर अली, विरासत हुसैन, नज़मिया, कुमैल मेंहदी, रमीज, परवेज, आसिफ एडवोकेट, इमारन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें