एसडीएम ने अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
Hardoi News - शाहाबाद में, एसडीएम दीक्षा जोशी और तहसीलदार ने शुक्रवार को तहसील कैंपस और आसपास के क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कंप्यूटर का उपयोग कर फोटो स्टेट करने वालों को हटाने के लिए कहा गया।...
शाहाबाद। शुक्रवार को एसडीएम दीक्षा जोशी और तहसीलदार ने तहसील कैंपस और निकट की सड़कों के किनारे का भ्रमण कर अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। काफी समय से यहां तहसील कैंपस के अंदर कुछ लोगों द्वारा कंप्यूटर का इस्तेमाल कर फोटो स्टेट आदि का कार्य अंजाम दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत पर शुक्रवार को एसडीएम ने कैंपस का भ्रमण कर उसकी हाल हकीकत परखी। कंप्यूटर पर काम कर रहे लोगों से जाकर मिली और उन्हें हिदायत देकर कहा इनको तत्काल हटाए। उन्होंने फोर लेन किनारे नाले पर अवैध कब्ज़ों को हटाने के निर्देश भी दिए। पालिका बाजार के कॉमन सर्विस सेंटरो को भी देखा संचालकों से कहा जिसकी जहां की आईडी है वहां संचालित करें। पालिका बाजार को साफ-सुथरा बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।