सतौथा में तालाब और श्मशान पर कब्जे पर बिफरे एसडीएम
हरपालपुर/हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड हरपालपुर के ग्राम सतौथा में गुरुवार को एसडीएम सवायजपुर...
हरपालपुर/हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद
विकास खंड हरपालपुर के ग्राम सतौथा में गुरुवार को एसडीएम सवायजपुर दीपक वर्मा ने ग्राम चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी। विकास कार्य की हकीकत को परखा। गांव में राजस्व संबंधी समस्याओं के अंबार देख कहा कि इतनी समस्या किसी भी गांव में आज तक सामने नहीं आयी।
उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों से गांव में शौचालय और प्रधानमंत्री आवास के विषय में पूछताछ की। ग्रामीणों ने राजनीतिक विद्वेषवश पर पात्रों को लाभ न देने के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में जिन लोगों को आवास मिल चुके हैं उन्हीं को फिर से आवास दिए जा रहे हैं। शौचालय के घटिया निर्माण की शिकायत भी ग्रामीणों ने की। एसडीएम ने मौके पर मौजूद सेक्रेट्री राणा रणंजय से जांच कर प्रत्येक पात्र को आवास और शौचालय का लाभ दिलाने के आदेश दिए। विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि कईबार कमियों की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन फिर भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
गांव में तालाब, श्मशान, चकरोड आदि आरक्षित भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर उनका पारा चढ़ गया। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम बनाकर आरक्षित भूमि को कब्जा मुक्त कराने के आदेश किए। 10-10 सालों से पट्टाधारकों को कब्जा न मिलने पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को फटकार भी लगाई।
आयुष्मान गोल्डन कार्ड विशेष शिविर लगाकर बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने गंगा एक्सप्रेस-वे के सम्बंध में कहा कि जिन किसानों की जो जमीन योजना के तहत अधिग्रहित होनी है उसमें कोई भी किसी भी प्रकार से कोई परिवर्तन नहीं कर सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार का धन किसी को भी न दें। चौपाल में विधायक प्रतिनिधि रजनीश कुमार त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक संतोष वर्मा, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र त्रिवेदी, एएनएम, आशा संगिनी, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।