संस्कृत विद्यालयों के 504 छात्र पाएंगे छात्रवृत्ति
हरदोई, संवाददाता। माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों के बच्चों को छात्रवृत्ति मिलेगी। जिले भर में 504 छात्रों को इसके लिए पात्र पाया गया है। जिले मे सात माध्
हरदोई। माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों के बच्चों को छात्रवृत्ति मिलेगी। जिलेभर में 504 छात्रों को इसके लिए पात्र पाया गया है। जिले मे सात माध्यमिक संस्कृत विद्यालय हैं। एक महाविद्यालय है। इनके विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में 24 साल बाद बढ़ोतरी की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद ने बताया कि कक्षा छह में 51 छात्रों को 300 रुपये, सात में 65 छात्रों को 300 रुपये, आठ में 56 छात्रों को 450 रुपये, कक्षा नौ में 82 छात्रों को 600 रुपये, 10 में 90 चात्रों को 600 रुपये, 11 में 69 छात्रों को 900 रुपये, 12 में 41 छात्रों को 900 रुपये के हिसाब से वजीफा मिलेगा। वहीं शास्त्री में 22 और आचार्य में 28 विद्यार्थियों को 1500 रुपये के हिसाब से छात्रवृत्ति दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।