Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsRobbery Incident Mother-Son Duo Attacked by Thieves in Baksipur

मां और बेटे को बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटा

Hardoi News - गुरुवार रात बक्सीपुर गांव के पास एक मां-बेटे को बदमाशों ने बाइक रोककर लूट लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर मंगलसूत्र, झाला और 5000 रुपये की नगदी छीन ली। पीड़ितों ने पुलिस को सूचित किया, और थाना प्रभारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 22 Nov 2024 10:47 PM
share Share
Follow Us on

धियरई, संवाददाता। बक्सीपुर गांव के पास गुरुवार रात बाइक सवार मां-बेटे को बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर मारपीट करते हुए मंगलसूत्र , झाला व पांच हजार रुपये की नगदी लूट ली। जिसके बाद बदमाश फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना मझिला के ग्राम देवरास निवासी मोहित गुप्ता अपनी मां राजरानी के साथ बाइक से अपनी बुआ के घर सुरजीपुर जा रहे थे। गुरुवार की रात वह सैदपुर नहर पुल से 300 मीटर आगे बक्सीपुर गांव के निकट पहुंचे। आरोप है कि वहां पांच बदमाशों ने उन्हें बाइक समेत रोक लिया। इसके बाद तमंचे के बल पर राजरानी के कान के झाले, मंगलसूत्र, पायल और मोहित के जेब मे रखे पर्स मे 5000 हजार रुपये लूट ली। इसके बाद धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद दोनों ने पुलिस को लूट की जानकारी दी। थाना प्रभारी इन्द्रेश यादव ने बताया मामला संज्ञान में हैं। जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

पूर्व में हुई लूट का नहीं हुआ खुलासा

बीते दिनों हुई एक लूट की वारदात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इसी बीच लुटेरों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में इन वारदातों से राहगीर दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह पहले ही नहर की पटरी पर ही दंपति से लूट हुई थी। अब फिर नहर की पटरी पर लूट की घटना हो गयी। इससे साबित हो रहा है कि पकड़े न जाने के कारण लुटेरों के हौंसले बुलंद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें