23 करोड़ से होगा शाहाबाद-धानीनगला रोड का कायाकल्प
Hardoi News - पचदेवरा में सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के प्रयासों से शाहाबाद-बासितनगर-अनंगपुर-धानीनगला मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होगा। 23.46 करोड़ की लागत...
पचदेवरा। सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के अथक प्रयास से लंबे समय से बदहाल शाहाबाद बासितनगर-अनंगपुर धानीनगला मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शासन ने हरीझंडी दे दी है। 23.46 करोड़ की लागत से रोड का कायाकल्प होगा। हरदोई के शाहाबाद वेझा बासित नगर, अनंगपुर सुल्तानपुर, धानीनगला मार्ग तक 14.300 किलोमीटर की सड़क मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा। प्रथम किस्त के रूप में 11.73 करोड़ अवमुक्त कर दिए गए हैं। बदहाली की शिकार इस सड़क पर आवागमन की पीड़ा का दंश झेल रही स्थानीय जनता और उक्त मार्ग से यात्रा करने वाले राहगीरों को अब बहुत जल्द इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जाती रही है।
विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने बताया कि क्षेत्र का मुख्य मुद्दा था। जल्द ही इस मार्ग पर निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे करीब 50 गांव के लोगों को लाभ होगा। साथ ही तहसील और जिला मुख्यालय जाने वाले वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी। इससे स्कूल व कालेज जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए रास्ता सुगम होगा। उधर राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बताया कि तय समय सीमा में सड़क का चौड़ीकरण कराया जाएगा। काम गुणवत्ता के अनुरूप कराने के लिए पीडब्ल्यूडी के अफसरों को निर्देशित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।