चुनाव संपन्न कराने के लिए अफसरों को सौंपी जिम्मेदारियां
Hardoi News - हरदोई। कार्यालय संवाददाता जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव...
हरदोई। कार्यालय संवाददाता
जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल, शान्ति पूर्ण कराया जाएगा। प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था, मतदान, मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति, प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, सहायक अभियंता डीआरडीए तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह वाहन एवं ईधन व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी तथा सहायक संभागीय अधिकारी परिवर्तन व जिला पूर्ति अधिकारी को सहायक प्रभारी, खान-पान व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।
लेखन सामग्री एवं प्रपत्र व्यवस्था के लिए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को प्रभारी, चकबन्दी अधिकारी हरदोई को सहायक प्रभारी, प्रेक्षक व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी व जिला आबकारी अधिकारी को सहायक प्रभारी, मतपेटी व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता डीआरडीए को प्रभारी व सहायक अभियंता डीआरडीए को सहायक प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। मतदाता सूची व्यवस्था के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी को प्रभारी, तहसीलदार एवं उनका स्टाफ तथा खण्ड विकास अधिकारी व उनके स्टाफ को सहायक प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
आचार संहिता का पालन कराएंगे नगर मजिस्ट्रेट
जिलाधिकारी ने बताया कि आर्दश आचार संहिता का पालन कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी, संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को सहायक प्रभारी बनाया गया है। मतपत्र व्यवस्था हेतु बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी को प्रभारी, चकबंदी अधिकारी सण्डीला व टड़ियावां को सहायक प्रभारी, कन्ट्रोल रूम एवं सूचनाओं का प्रेषण के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रभारी तथा सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी टोडरपुर को सहायक प्रभारी बनाया गया है। निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों का त्वरित गुणवत्ता परक निस्तारण करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रभारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी अहिरोरी को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने- अपने दायित्वों का सुचारू रूप से निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य सकुशल सम्पन्न करायें। निर्वाचन कार्य एक समयबद्व कार्यक्रम है। इसलिए निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या कर्तव्य विमुखता को गम्भीरता से लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।