कुचिला बिजना के कोटेदार का लाइसेंस निलंबित
- करीब 166 कुंटल से अधिक खाद्यान की थी कालाजाबारी-कार्ड धारकों से अंगूठा लगवाकर नही बांटा था राशनहरपालपुर, संवाददाता। सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कुचिला
हरपालपुर। सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कुचिला बिजना कोटेदार ने कार्ड धारकों को बिना बांटें करीब 166 कुंटल से अधिक खाद्यान की कालाबाजारी कर खुले बाजार में बेच दिया है। गांव के कार्ड धारकों ने अंगूठा लगवाने के बावजूद भी राशन न देने की शिकायत की थी। जांच में घपलेबाजी की पुष्टि होने पर डीएम के निर्देश पर कोटेदार का लाइसेंस निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार द्विवेदी ने पूरे मामले की मौके पर जांच की। इसमें पता चला कि कुचिला बिजना के उचित दर विक्रेता पवन कुमार सिंह ने 63.27 कुंटल गेहूं, 103.14 कुंटल चावल और 69 किलोग्राम चीनी का स्टॉक कालाबाजारी कर लिया है। डीएम मंगला प्रसाद के अनुमोदन पर संबंधित कोटेदार का लाइसेंस निलंबित कर अरवल थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। अरवल थाना अध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।