बरसात में ढहा घर, खुले आसमान के नीचे आए बुजुर्ग दंपति
बिलग्राम के बैफ़रिया गांव में बारिश के कारण एक गरीब किसान रामहेत भुर्जी का मकान गिर गया। वह चना चबेना भूनकर अपने परिवार का पालन कर रहा था। अचानक दीवार गिरने से वह बेघर हो गया। प्रशासन ने मदद का आश्वासन...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 13 Sep 2024 08:02 PM
Share
बिलग्राम। बिलग्राम गांव तहसील के गांव बैफ़रिया में गरीब किसान का मकान भर-भराकर बरसात में रह गया। जिसकी वजह से वह बेघर हो गया है। रामहेत भुर्जी जो चना चबेना भूनकर अपना घर चला रहा था। गुरुवार की रात बरसात के समय उसकी पत्नी खाना बना रही थी। तभी अचानक दीवार रह गई और एक कमरों का मकान भी गिर गया। जिससे वह पूरी तरीके से बेघर हो गया है। एसडीएम राकेश सिंह का कहना है कि नियम अनुसार मदद दी जाएगी। प्रधान प्रतिज्ञा का कहना है कि उन्हें अपने घर पर रखा गया है। प्रशासन से बात करके जल्द ही आवास को लेकर बात की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।