रेलवे लाइन के किनारे मिला सफाईकर्मी का शव
Hardoi News - - देहात कोतवाली के ग्राम खदरा के पास की घटनाहरदोई, संवाददाता।लखनऊ-हरदोई रेलवे ट्रैक पर खदरा फाटक के निकट सोमवार की सुबह सफाईकर्मी का शव रेलवे लाइन के

हरदोई। लखनऊ-हरदोई रेलवे ट्रैक पर खदरा फाटक के निकट सोमवार की सुबह सफाईकर्मी का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला। पास में मिले मोबाइल से पुलिस ने पहचान कर परिवारीजन को जानकारी दी। इसके बाद शव का पंचनामा भरा गया। कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला रफी अहमद चौराहा निवासी दिनेश श्रीवास्तव सफाईकर्मी था। वह अहिरोरी ब्लाक में तैनात था। रविवार की शाम से लापता थे। परिवारीजन ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला था। सोमवार की सुबह देहात कोतवाली के ग्राम खदरा फाटक के निकट दिनेश का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
पास में मिले मोबाइल से परिवारीजन को सूचना दी। कुछ ही देर में वह लोग मौके पर आ गए। परिवारीजन ने ट्रेन की चपेट मेंं आने से मौत होने की बात कही। वहीं मुहल्ले के लोगों का कहना है कि छह वर्ष पहले दिनेश की शादी हुई थी। विवाद के चलते पत्नी मायके में है। कोर्ट में तलाक का मुकदमा विचाराधीन हैं। इसी के चलते दिनेश ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। कोतवाल अशोक सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।