दस संपर्क मार्ग बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजा
Hardoi News - लोकनिर्माण विभाग ने सांडी और गोपामऊ के दस गांवों को जोड़ने के लिए 15.62 करोड़ रुपये की लागत से संपर्क मार्ग प्रस्तावित किया है। बजट आवंटन के बाद काम शुरू होगा। डीपीआर स्वीकृति के बाद टेंडर प्रक्रिया...
लोकनिर्माण विभाग ने सांडी और गोपामऊ क्षेत्र के दस गांवों को संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा है। करीब 15.62 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बजट आवंटन के बाद काम शुरू हो सकेगा। लोकनिर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता एसके मिश्रा ने बताया कि गोपामऊ में राभा से दमगढ़ा लिंक रोड, टेनीपुल से मझिया अमरनाथ संपर्क मार्ग, हफीजुद्दीन से गांव रामकोट, सांडी क्षेत्र में चंदहा संपर्क मार्ग का नवीनीकरण, बरगदिया मार्ग से जमुनिया मार्ग, कोईलाई से आदमपुर, सहुतेरा मढ़िया से ओदराई पचलाई, संडीला बेनीगंज मार्ग से सेमरामऊ, जखवा सागरगढ़ी से मुरवाखेड़ा, टिकराकला नहर पुल से सुंडा संपर्क मार्ग डामरीकृत किया जाएग। डीपीआर शासन से स्वीकृत होने के बाद टेंडर प्रक्रिया होगी। उम्मीद है कि इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृति मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।