साहब एचटी लाइन के लटकते तार बने मुसीबत
शाहाबाद तहसील सभागार में 119 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। एसडीएम दीक्षा जोशी और अन्य अधिकारियों ने कई मामलों का निराकरण किया, जिसमें अवैध कब्जे, पेंशन संबंधित समस्याएं और जर्जर सड़कों की मरम्मत...
शाहाबाद। तहसील सभागार में शनिवार को 119 फरियादियों ने समस्याओं को पटल पर रखते हुए उनके निराकरण की मांग उठाई। एसडीएम दीक्षा जोशी, सीओ अनुज कुमार मिश्रा और तहसीलदार अजय कुमार फरियादी की समस्याएं सुनीं। मन्नापुरवा निवासी शिशुपाल ने पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे, सैदापुर निवासी शिशुपाल ने चकरोड जोत लेने, सूरापुर थाना पाली के बनवारी, श्याम बिहारी ग्राम कोठला सरय्यां सहित दर्जनों पीड़ितों ने जमीनों को कब्जा मुक्त किए जाने की गुहार लगाई। परेली गांव के अखिलेश कुमार शुक्ला ने हाईटेंशन लाइन के लटकते तारों को ऊंचा करने की मांग की। नगर की इंद्रप्रभा ने आवेदन के बाद भी विधवा पेंशन न आने और सीमा शर्मा विधवा धर्मेंद्र शर्मा ने बीते आठ माह से पेंशन रुकी चालू कराने की मांग की। मोहल्ला चौक के हरिनाम सिंह यादव और गायत्री शक्तिपीठ पठकाना ने जर्जर सड़क को बनाने की मांग की। एसडीएम ने छह मामलों का मौके पर निस्तारण कर आने वाली समस्याओं से रूबरू होने के बाद मौजूद सभी विभागीय जिम्मेदारों से मामलों की निष्पक्ष जांच कर उनके तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।