बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर दिलाएं रोजगार:डीएम

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, समाज कल्याण, राजकीय पॉलीटेक्निक व कौशल विकास की संचालित योजनाओं में कराए जा रहे कार्यों की गहनता से समीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 27 Oct 2020 10:43 PM
share Share

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, समाज कल्याण, राजकीय पॉलीटेक्निक व कौशल विकास की संचालित योजनाओं में कराए जा रहे कार्यों की गहनता से समीक्षा की।

पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समीक्षा में जनपद के कम छात्रों की संख्या पर नाराजगी जताई। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि योजना में जनपद के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराएं। पिछड़ी जाति विवाह अनुदान के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश कि योजना का लाभ सही पात्र लाभार्थी तक पहुंचाएं। ब्लॉक एवं तहसील स्तर से जांच कराने के बाद ही सरकारी लाभ उपलब्ध करायें। ओ- लेवल, सीसीसी कम्प्युटर प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि कि चिन्हित पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को योजना के अर्न्तगत प्रशिक्षण दिलाएं। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मावर को निर्देश दिये कि मुख्यालय द्वारा विवाह आयोजन तिथि घोषित होने से पहले लाभार्थियों का चयन करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए तैयारी पूरी रखें। लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानाचार्य आईटीआई ने जिलाधिकारी को बताया कि शहर में राजकीय पॉलीटेक्निक वर्ष 2009 से संचालित हो रहा है। सण्डीला पॉलीटेक्निक का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। जबकि गोपामऊ का निर्माण 10 प्रतिशत हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण एजेंसियों को आदेशित करें कि निर्माण कार्य तय समय पर मानक एवं गुणवत्ता के पूर्ण कराएं। समाज कल्याण अधिकारी विकास मीता गुप्ता को निर्देश दिये कि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने वाले पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलायें। जिला संख्या अधिकारी रामप्रकाश वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें