यूपीएस का प्राध्यापक और शैक्षणिक कर्मचारियों ने किया विरोध
एनएमओपीएस के आह्वान पर छह सितंबर तक एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) का विरोध किया जाएगा। बुधवार को सीएनएन महाविद्यालय के प्राध्यापकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने इस योजना के खिलाफ अपना विरोध दर्ज...
एनएमओपीएस के आह्वान पर छह सितंबर तक एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) का विरोध होगा। इसके तहत बुधवार को सीएनएन महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवम गैर शैक्षणिक ने अपना विरोध व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवम गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। डॉ.पुष्पा रानी गंगवार, डॉ.जितेंद्र सिंह चौहान, डॉ. राकेश सिंह, डॉ.अमित कुमार, डॉ.कुश कुमार, डॉ.श्रवण कुमार गुप्ता, डॉ.मणिपाल सिंह, डॉ.सचिन सिंह, डॉ.अखिलेश कुमार, डॉ.रजनीश कुमार, डॉ.वीरपाल, डॉ.प्रिया शर्मा, डॉ.शैवाल कनौजिया, डॉ. सरिता वर्मा, डॉ.राम आदि प्राध्यापक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में रागिनी सिंह और एल वर्मा आशुतोष सिंह, रावेंद्र कुमार, संतोष कुमार आदि रहे। सभी ने एक स्वर में पुरानी पेंशन की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।