Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsProposal for Road Connectivity to 10 Villages in Sandhi and Gopamau Area

बजट मिले तो शुरु हो दस संपर्क मार्ग का निर्माण

Hardoi News - लोकनिर्माण विभाग ने सांडी और गोपामऊ क्षेत्र के दस गांवों को जोड़ने के लिए 15.62 करोड़ रुपये की लागत से संपर्क मार्ग का प्रस्ताव भेजा है। बजट आवंटन का इंतजार है। इन मार्गों के निर्माण से हजारों लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 23 Sep 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on

लोकनिर्माण विभाग ने सांडी और गोपामऊ क्षेत्र के दस गांवों को संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा है। करीब 15.62 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बजट आवंटन का इन्तजार किया जा रहा है। गोपामऊ में राभा से दमगढ़ा लिंक रोड, टेनीपुल से मझिया अमरनाथ संपर्क मार्ग, हफीजुद्दीन से गांव रामकोट, सांडी क्षेत्र में चंदहा संपर्क मार्ग का नवीनीकरण, बरगदिया मार्ग से जमुनिया मार्ग, कोईलाई से आदमपुर, सहुतेरा मढ़िया से ओदराई पचलाई, संडीला बेनीगंज मार्ग से सेमरामऊ, जखवा सागरगढ़ी से मुरवाखेड़ा, टिकराकला नहर पुल से सुंडा संपर्क मार्ग डामरीकृत किया जाएगा। लोकनिर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता एसके मिश्रा ने बताया कि डीपीआर शासन से स्वीकृत होने के बाद टेंडर प्रक्रिया होगी। उम्मीद है कि इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृति मिल जाएगी। स्थानीय स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है। इन मार्गों के बनने से हजारों लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें