ढाबा पर खाना खाने के बाद पैसा न देने पर दरोगा निलंबित
पाली थाने के उपनिरीक्षक मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह को एक ढाबे पर नशा करने और खाने के पैसे न देने के आरोप में निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई शाहाबाद क्षेत्राधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई...
पाली थाने में तैनात एक दरोगा को ढाबा पर बैठकर नशा करने व खाना खाने के बाद पैसे न देने के आरोप के बाद एसपी ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई शाहाबाद क्षेत्राधिकारी की जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई है। इस मामले में सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को वायरल वीडियो में एक दरोगा व कुछ अन्य लोग ढाबे के बाहर नजर आते हैं। इस दौरान ढाबा के कर्मचारियों की पहले एक युवक से नोकझोंक होती है। इसके बाद दरोगा से भी कहासुनी होती है। अपशब्दों का भी प्रयोग होता है। वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। मामले उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद जांच शुरू की थी।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि पाली थाने में तैनात उपनिरीक्षक मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह ने एक ढाबे पर बैठकर नशे का सेवन किया। इसके बाद खाना खाया। फिर खाना के पैसे न देने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। इस मामले में शाहाबाद क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद लगाएं गए आरोप सही मिले हैं। इस पर उपनिरीक्षक मृत्युंजय प्रताप नारायण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत जांच क्षेत्राधिकारी लाइन को दी गई है। सात दिवस के अंदर जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।