Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPolice Raid on Gambling Video at Registry Office in Hardoi Four Arrested

रजिस्ट्री कार्यालय में जुआ खेलने का वीडियो वायरल, चार को पकड़ा

Hardoi News - हरदोई में रजिस्ट्री कार्यालय के पास जुआ खेलने का एक वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए छापा मारा और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से नगद राशि और ताश के पत्ते बरामद किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 20 Jan 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
रजिस्ट्री कार्यालय में जुआ खेलने का वीडियो वायरल, चार को पकड़ा

हरदोई, संवाददाता। एसपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर रजिस्ट्री कार्यालय में जुआ खेलने का वीडियो वायरल हुआ। इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने छापा मारा। जहां से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से नगदी व ताश के पत्ते बरामद किए गए। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार के शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जो रजिस्ट्री कार्यालय के परिसर में कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छापामारी की जहां से जुआ खेलते हुए हरियावां थाना क्षेत्र के अठरहा गांव निवासी विमलेश कुमार, कोतवाली शहर के बेहटा चांद निवासी प्रदीप कुमार ,प्रवेश कुमार व शहर के मोहल्ला बाबा मंदिर चौहान थोक निवासी रजनीकांत को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से ताश के पत्ते व नगदी बरामद की गई। इन्हें पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल, उप निरीक्षक प्रिंस कुमार, सिपाही सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें