Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईPolice Personnel Suspended for Neglecting Night Patrol Duties in Bilgram

रात्रि गश्त न करने पर प्रभारी निरीक्षक, दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

बिलग्राम कस्बे में रात्रि गश्त न करने पर चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है, क्योंकि उनकी लापरवाही के कारण चोरी की घटनाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 29 Sep 2024 01:14 AM
share Share

बिलग्राम कस्बा में रात्रि गश्त ड्यूटी न करना प्रभारी निरीक्षक, दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों को महंगा साबित हुआ है। इस मामले में एसपी ने प्रभारी निरीक्षक, दरोगा, हेड सिपाही और सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा होमगार्ड जवान के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा प्रभावी रात्रि चेकिंग और गश्त नहीं की गई। इसके चलते विगत रात्रि में बिलग्राम कस्बे में चोरों ने एक दुकान में चोरी का प्रयास किया। वहीं एक दुकान में चोरी को वारदात को अंजाम दिया गया।

इस मामले में बिलग्राम क्षेत्राधिकारी द्वारा प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट भेजी गई। इसके आधार पर एसपी ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक शिवेंद्र राय, हेड सिपाही प्रदीप शुक्ला, सिपाही सुरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड कमलेश के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट को रिपोर्ट भेजकर संस्तुति की है। अभी इनके स्थान पर किसी की तैनाती नहीं की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें