सराहनीय कार्य के लिए पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद दिसंबर 2020 के महीने में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 9 Jan 2021 11:01 PM
share Share

हरदोई। हिन्दुस्तान संवाद

दिसंबर 2020 के महीने में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी ने सम्मानित किया।

शनिवार को एसपी अनुराग वत्स ने पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में अच्छा कार्य करने वाले मातहत पुलिस अफसरों को बुलाया। सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। आईजीआरएस में बेस्ट कार्य करने वाले कर्मचारी महिला सिपाही वर्षा रानी, विवेचानाओं के निस्तारण में बेस्ट विवेचक सब इंस्पेक्टर कोतवाली देहात के धमेंर्द्र सिंह रहे। उन्होंने 34 विवेचना माह दिसम्बर में निस्तारित कीं। एण्टी रोमियों में बेस्ट कार्य करने में हरियावा थाना की महिला सिपाही तनिष्का यादव, बेस्ट एसपी पीआरओ सब इंस्पेक्टर बालेंद्र कुमार, बेस्ट मीडिया व्यवस्थापन मीडिया सेल से उप निरीक्षक सुब्रत तिवारी को सम्मानित किया गया।

इसी तरह पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक राम रतन सिंह, बेस्ट कम्प्यूटर आपरेटर महिला थाना से अपरेटर विपिन कुमार, बेस्ट पीआरवी आफ द मन्थ कासिमपुर थाना से सिपाही नागेंद्र यादव, सिपाही ड्राइवर सुबोध, बेस्ट पैरोकार आफ द मंथ में कोतवाली शहर से सिपाही महताब आलम, बेस्ट ट्रैफिक कर्मचारी आफ द मंथ पुलिस लाइन से हेड सिपाही टीपी राजवीर, बेस्ट क्राइम हेड मुंशी आफ द मंथ शाहाबाद कोतवाली से सिपाही इंद्रभान सिंह रहे। इसी तरह से बेस्ट बीट आरक्षी आफ द मंथ में बेनीगंज कोतवाली से सिपाही जयप्रकाश वाजपेई, बेस्ट महिला हेल्प डेस्क में कोतवाली देहात से महिला सिपाही बीनू त्रिपाठी ,बेस्ट एलआईयू कर्मचारी आफ द मंथ दिनेश तिवारी चयनत हुए। बेस्ट एसआर केस निस्तारण में माधौगंज इंस्पेक्टर राकेश चंद्र आनंद को सम्मानित किया गया।

टड़ियावा इंस्पेक्टर संत प्रसाद उपाध्याय व सुरसा थाना के थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर को मय टीम हत्या की वारदातों का खुलासा करने के मामले में अच्छा काम करने पर सम्मानित किया गया। ग्रेडिंग के आधार पर प्रथम स्थान सुरसा थाना प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, द्वितीय स्थान कोतवाली शहर इंस्पेक्टर जगदीश यादव व तृतीय स्थान बेहटा गोकुल इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत मिश्रा को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें