हरदोई में मोदी पर की अभद्रता, दो सिपाही निलंबित
Hardoi News - हरदोई में डायल यूपी 112 में तैनात हेड सिपाही और एक सिपाही को निलंबित किया गया है। उन पर यूकेलिप्टस की लकड़ी के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई थी और वीडियो...
हरदोई, संवाददाता। टड़ियावां थाना क्षेत्र में डायल यूपी 112 में तैनात हेड सिपाही समेत दो सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। आरोप लगा है कि लोडर पर लदी यूकेलिप्टस की लकड़ी के बदले में रिश्वत मांग रहे थे। मोदी को लेकर भी अपशब्दों का प्रयोग किया था।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें डायल यूपी 112 में तैनात हेड सिपाही जियाराम सिंह व सिपाही अंकित कुमार द्वारा एक लोडर पर लदी यूकेलिप्टस की लकड़ी के बदले में रिश्वत मांगी जा रही थी। बातचीत के दौरान अभद्र टिप्पणी की गई ।इस संबंध में हरपालपुर क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी द्वारा जांच की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच क्षेत्राधिकारी नगर को दी गई है। वह सात दिवस के अंदर जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करेंगे। इसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी। एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा कोई काम न करें जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती हो। अन्यथा की अवस्था में इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।