Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPolice Investigation Ongoing After Suspected Arson in Dalit Settlement

आग से जली सात झोपड़ियों के मामले में पुलिस के हाथ खाली

Hardoi News - सांडी, संवाददाता। सप्ताह भर पहले क्षेत्र के मुरौली कठेरियान दलित बस्ती में संदिग्ध आग से खाक हुए सात झोपड़ियों की घटना में नामजद के बाद अभी तक पुलिस के

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 10 March 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
आग से जली सात झोपड़ियों के मामले में पुलिस के हाथ खाली

सांडी। सप्ताह भर पहले क्षेत्र के मुरौली कठेरियान दलित बस्ती में संदिग्ध आग से खाक हुए सात झोपड़ियों की घटना में नामजद के बाद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने हिरासत में लिए गए नामजद के खिलाफ फौरी तौर पर शांतिभंग में कार्रवाई की है। अमित उर्फ गब्बर के मुताबिक गांव निवासी तीन नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ आगजनी करने और दलित उत्पीड़न में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने भी घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल की तो पीड़ितों के जण्डेलपुरवा शराब ठेके पर खरीद के बाद नशे में कई लोगों से झगड़े की बात सामने आई थी। यही नहीं एक वायरल वीडियो में भी पीड़ितों की ओर से हसौलिया के लोगों को दोषी मानते हुए सबक सिखाए जाने की बात सामने आई थी। पुलिस ने एक नामजद को रिहा करने के साथ ही दूसरे नामजद धीरू के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की। पुलिस घटना के संबधित सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल और सीडीआर की मार्फत घटना के सबूत जुटाने मे लगी हुई है। सीओ रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी घटना से संबंधित क्लू नहीं मिले हैं। फिलहाल फौरी तौर पर हिरासत में लिए गए आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।