गोपामऊ में पुलिस ने दंगा नियंत्रण का किया अभ्यास
Hardoi News - एएसपी निधि सोनकर ने थाना टड़यिावां, पिहानी व हरियावां की पुलिस ने चौकी से मॉकड्रिल आरम्भ करते हुए मोहल्ला कन्नौजी पूर्वी, मश्रिाना, सागर तालाब, सय्यद बाड़ा, बंजारा, अचरजन, लालपीर मोहल्ला में एएसपी ने...
एएसपी निधि सोनकर ने थाना टड़यिावां, पिहानी व हरियावां की पुलिस ने चौकी से मॉकड्रिल आरम्भ करते हुए मोहल्ला कन्नौजी पूर्वी, मश्रिाना, सागर तालाब, सय्यद बाड़ा, बंजारा, अचरजन, लालपीर मोहल्ला में एएसपी ने दंगा नियंत्रण अभ्यास किया। एएसपी ने बताया आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही दंगा नियंत्रण का अभ्यास कर अराजक तत्वों पर नज़र रख खदेड़ने का काम किया जाएगा। वहीं एसओ अशोक कुमार यादव, चौकी प्रभारी संतोष कुमार को क्षेत्र की जानकारी लेकर निष्पक्ष कार्रवाई के लिय दिशा नर्दिेश दिए। एलआईयू इंस्पेक्टर श्रीश शर्मा, एसआई हरेन्द्र सिंह, अमित, विवेक सिंह, दीपक कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।