महिला की अश्लील फोटो भेजकर रुपये मांगने वाला सिपाही पकड़ा गया
Hardoi News - हरदोई में एक महिला की अश्लील फोटो उसके व्हाट्सएप पर भेजकर रुपये मांगने वाले आरोपी सिपाही को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी गोंडा का निवासी विनय कुमार कासिमपुर थाने में तैनात था। उसकी गिरफ्तारी के...
हरदोई। महिला की अश्लील फोटो उसके व्हाट्सएप पर भेजकर रुपये मांगने वाले आरोपी सिपाही को साइबर थाने की पुलिस ने शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। गोंडा का रहने वाला आरोपी सिपाही कासिमपुर थाने में तैनात था, जिसे निलंबित कर दिया गया। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि शुक्रवार को एक महिला ने साइबर थाने में तहरीर दी थी। बताया कि उसकी फोटो को एडिट कर उसके व्हाट्सएप पर एक अजनबी ने भेजी। इसके बाद रुपयों की डिमांड की है। शाम को जांच के दौरान साइबर थाने की पुलिस ने कासिमपुर थाने में तैनात गोंडा के आदमपुर निवासी विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।