हरदोई में महिला की फोटो व्हाट्सएप पर डाल रुपये मांगने वाला सिपाही पकड़ा गया
Hardoi News - हरदोई में एक आरोपी सिपाही को गिरफ्तार किया गया है जिसने महिला की कूटरचित फोटो बनाकर व्हाट्सएप पर रुपये की मांग की थी। पुलिस ने 10 जनवरी को मिली शिकायत के बाद जांच शुरू की। आरोपी विनय कुमार ने बताया कि...
हरदोई। कूटरचित तरीके से महिला की फोटो बनाकर व्हाट्सएप पर भेज कर रुपये की मांग करने वाले आरोपी सिपाही को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी नीरज जादौन ने बताया 10 जनवरी 2025 को एक महिला ने साइबर थाने में तहरीर दी थी। बताया था कि उसकी फोटो को कूट रचित तरीके से बनाकर उसके व्हाट्सएप पर एक अजनबी व्यक्ति ने मोबाइल नंबर से भेजी। इसके बाद उससे रुपयों की डिमांड की है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। शुक्रवार की शाम को जांच के दौरान प्रकाश में आए गोंडा जनपद के थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के आदमपुर निवासी विनय कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ से पता चला कि आरोपी हरदोई में ही सिपाही के पद पर तैनात है, उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
अदायगी चुकाने को अपराध जगत में सिपाही ने रखा कदम
आरोपित सिपाही विनय से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बैंक से लोन लिया था, जिसकी समय से किस्त आएगी नहीं अदा कर पा रहा था। इसी के चलते महिलाओं की कूट रचित फोटो बनाकर संबंधित महिलाओं के व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर रुपयों की मांग की थी। रुपये न देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि साइबर ठगी के मामले का खुलासा करने में निरीक्षक ओम प्रकाश सरोज, सिपाही तरुण शर्मा, महिला सिपाही अमृता शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।