तीन शातिर चोरों को पुलिस ने आभूषण, बाइक समेत पकड़ा
Hardoi News - फोटो 07 पुलिस की गिरफ्त में चोर संडीला, संवाददाता। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को आभूषण बाइक, नगदी सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि र

संडीला। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को आभूषण बाइक, नगदी सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर सचिन निवासी मुरारनगर, विवेक व सुमित निवासी बुद्धाखेड़ा संडीला को चोरी की बाइक, 12 जोड़ी पायल, 8 जोड़ी बिछूए, दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, एक बेसर, एक मांगटीका लिए, 36500 रूपये नगदी व एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर बताया कि 9 फरवरी की रात मे मोहल्ला अशराफ टोला में घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी किया था। 11 अप्रैल को ग्राम मुरारनगर में घर से आभूषण व नगदी चोरी की गई थी और 25 मार्च की रात थाना कछौना के ग्राम कलौली मे 2 घरो मे चोरी की थी। जिसमें दोनों थानों में चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि तीनों को गिरफ्तार किया गया है और वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।