Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPolice Arrest Four Accused in Mother-Son Robbery Case in Behata Gokul

लूट मे शामिल चार आरोपी गिरफ्तार, लूटा हुआ सामान बरामद

Hardoi News - 17 नवम्बर को बाइक सवार मां-बेटे के साथ लूट की घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मनीष पाल और उनकी मां राजरानी को सैदपुर पुल के पास बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया था। आरोपी से 5100...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 25 Nov 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on

बेहटागोकुल। 17 नवम्बर की शाम बाइक सवार मां-बेटे के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेजा है। लूट में शामिल पांचवां आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है। मनीष पाल निवासी ग्राम उची महरौली थाना बिलग्राम अपनी मां राजरानी के साथ बाइक से बुआ के घर सुरजीपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में सैदपुर पुल के पास पांच बदमाशों ने मां बेटे को तमंचे के बल पर लूट लिया था। मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपी देशराज, ललित कुमार, प्रदीप और कुलदीप निवासीगण ग्राम पासिंगवा थाना बेहटा गोकुल को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटे 5100 नगद और घटना में प्रयुक्त एक बाइक, चार फोन और एक तमंचा बरामद किया है। आरोपी सहिजना पुल के पास दंपति से बीते दिनों हुई लूट के मामले में भी शामिल थे। थानाध्यक्ष इंद्रेश यादव ने बताया कि फरार पांचवें आरोपित को भी जल्द पकड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें