Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईPihani Police Arrest Two Youths for Cyber Fraud in Hardoi

लखीमपुर खीरी के दो साइबर ठग गिरफ्तार

पिहानी पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने एक युवक से उसकी डायरी चुराई और फिर बैंक खाते में धनराशि स्थानांतरित की। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 16 Sep 2024 03:08 PM
share Share

पिहानी (हरदोई)। पिहानी पुलिस, साइबर, सर्विलांस व स्वाट पुलिस टीम ने लोगों से ठगी करने वाले लखीमपुर खीरी जिले के गोला थाना क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। 13 सितंबर को लोनार थाना क्षेत्र के पुंनैया गांव निवासी राजकुमार ने मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि वह लखनऊ जाने के लिए पिहानी मोड़ जहानीखेड़ा में खड़ा था। तभी एक युवक उसके पास आया और बातों में उलझाकर उसकी डायरी जिसमें खाता संबंधी गोपनीय जारी थी उसको चोरी कर लिया। इसके बाद उसे बैंक से पता चला कि उसके खाते में विभिन्न माध्यमों से आपत्तिजनक धनराशि आयी है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सुरागगसी, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर तहकीकात हुई। इसमें गोला थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी परितोष उर्फ रिंकू व आनंद वर्मा को गिरफ्तार किया। उनके पास से साइबर ठगी में तीन मोबाइल व वादी की डायरी बरामद हुई।

एप डाउनलोड कराकर खाते पर कर लेते थे नियंत्रण

पिहानी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्तों ने बताया कि खाताधारकों को कमीशन का लालच देकर चालू खातों का प्रबंध करते थे। खाताधारकों के मोबाइल में ओटीपी प्राप्त करने के लिए मैजिक डॉट एपीके एप इंस्टाल कराते थे। एप इंस्टाल होने के बाद साइबर ठगी से मिली रकम को प्रबंध किए गए चालू खातों में लिया जाता था।

खुलासा करने वाली टीम

पिहानी। खुलासा करने वाली टीम में इंस्पेक्टर पिहानी सुनील कुमार दुबे, साइबर थाना के निरीक्षक अरविंद कुमार राय, स्वाट सर्विलांस एसओजी के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक संतोष सिंह, हेड कांस्टेबल बीरन कुमार, जगत पाल, अजय सिंह, मंजेश, ओमवीर आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें