Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPihani Municipal Board Meeting Discusses Property Tax Reductions and Infrastructure Issues

गृहकर में 50 पैसा प्रति स्क्वायर फिट कम करने का प्रस्ताव

Hardoi News - -अभी तक नौ मीटर चौड़ी सड़कों के किनारे भवनों पर है एक रुपया प्रति स्क्वायर फिट गृहकर-एक करोड़ 16 लाख से बनेगी नालियां, सड़कें होंगी पक्कीजल निगम द्वारा मर

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 14 Jan 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
गृहकर में 50 पैसा प्रति स्क्वायर फिट कम करने का प्रस्ताव

पिहानी, संवाददाता। सोमवार को पालिका सभागार में बोर्ड बैठक में पालिकाध्यक्ष शाहीन बेगम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बढ़े गृहकर सहित कई अहम मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। नौ मीटर चौड़ी सड़क किनारे वाले भवनों पर 50 पैसा प्रति स्क्वायर फीट कम करने का प्रस्ताव पास हुआ। ईओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि तय समय मे 1100 आपत्तियां आईं। नौ मीटर चौड़ी सड़क किनारे वाले पर एक रुपये प्रति स्क्वायर फीट गृहकर लागू था। जिसमें सभासदों की सहमति से पचास पैसे कम करने का प्रस्ताव पारित हुआ। नामांतरण में लिए जा रहे दो प्रतिशत शुल्क को आवासीय में एक प्रतिशत करने लेकिन कमर्शियल प्लाटिंग में दो प्रतिशत लिए जाने पर चर्चा हुई। ईओ ने बताया कि सड़क, नाली निर्माण के लिए एक करोड़ 16 लाख रुपये अन्टाइट ग्रांट के तहत मिला है, सभासद वार्डों में कच्चे मार्गों का प्रस्ताव दें।

सड़कों की मरम्मत के उठे सवाल

सभासद शानू सिंह ने पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत को लेकर सवाल उठाए। कहा कि ऊंची नीची सड़कें बनाई जा रहीं है। शिकायत कर ज्ञापन भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। मान सिंह ने कहा कि पालिका में कोई नगरवासी किसी काम को लेकर आता है तो उससे एप्लीकेशन लिखवाकर लाने को को कहा जाता है। इससे दिनभर वह उसी में घूमता रहता है। ईओ ने कहा कि इसकी व्यवस्था सही कराई जाएगी। चांद मियां ने कहा कि सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए जिससे सफाई व्यवस्था और दुरुस्त हो। सभासद रेनू गुप्ता ने कहा कि जो भी विकास कार्य कराए गए उनका शिलापट लगवाकर उद्घाटन कराया जाए।

सोलर लाइट अभी तक नहीं लगी

अतीक ने कहा कि पहली मीटिंग में दो-दो सोलर लाइट सभासदों को देने की बात कही गयी थी, लेकिन आज तक पूरी नहीं हुई। इस पर ईओ ने बताया कि बजट बंद हो गया है। सुमन मिश्रा, संतोष कुमार, विनोद, विनीत गुप्ता, अच्छन अली, मटरे शाह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें