Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईPihani CHC Prepares for National Quality Assurance Standard Award Inspection

मानक निरीक्षण के लिए तैयारियों में जुटी सीएचसी

पिहानी सीएचसी, कायाकल्प स्कीम के तहत प्रदेश में पहले स्थान पर है और अब एनक्यूएएस एवार्ड जीतने की तैयारी कर रही है। 24 और 25 सितंबर को एक सरकारी टीम स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण करेगी। अगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 16 Sep 2024 08:40 PM
share Share

पिहानी। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो एक और उपलब्धि पिहानी सीएचसी से जुड़ सकती है। कायाकल्प स्कीम के तहत प्रदेश में पहला स्थान लाने वाली सीएचसी अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का एवार्ड जीतने के लिए लिए तैयारियों में जुटी है। डिप्टी सीएमओ व सीएचसी अधीक्षक डॉ.जितेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में इसको लेकर सीएचसी पर तैयारियां जोरों पर हैं। 24 व 25 सितंबर को केंद्र सरकार की ओर से गठित टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी पहुंचकर निरीक्षण करेगी। टीम में दूसरे प्रदेश के वरिष्ठ चिकित्सक शामिल रहेंगे। टीम के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखी जाएगी, जिसके आधार पर अंक दिए जाएंगे। तय किये गए मानकों मरीज की सुरक्षा, क्लीनिकल गुणवत्ता, संक्रामण नियंत्रण, दवा प्रबंधन आदि का परीक्षण करते हुए उसके आधार पर स्कोरिंगकरके उच्चाधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। सीएचसी अगर एनक्यूएएस के तहत बेहतर प्रदर्शन करके अच्छी रैंक प्राप्त करती है तो इससे और सुविधाओं की बढ़ोत्तरी हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें