हादसे में फोटोग्राफर की मौत
Hardoi News - हरपालपुर में कटरा बिल्हौर हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार फोटोग्राफर रोहित की मौत हो गई। वह अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रोहित अपने परिवार में दूसरे...

हरपालपुर। कटरा बिल्हौर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार फोटोग्राफर की मौत हो गई है। सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के बरसोहिया गांव निवासी रोहित रविवार की शाम चार बजे हरपालपुर से घर जा रहा था। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बद्रीपुरवा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दो भाई तीन बहनों में दूसरे नंबर का अविवाहित था। गांव में फोटोग्राफी की दुकान चलाता था। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।