शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने की अपील
Hardoi News - सण्डीला में जुलूस मोहम्मदी के लिए मदरसा गुलशने वारसिया में बैठक आयोजित की गई। डा. मोहम्मद नसीम वारसी ने कहा कि जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज जुनैद के कुरान पाठ से...
सण्डीला। जुलूसे मोहम्मदी को मदरसा गुलशने वारसिया में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कर रहे डा.मोहम्मद नसीम वारसी ने कहा कि जुलूस मोहम्मदी शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जाएगा। मदरसा गुलशने वारसिया के प्रबंधक मो.सलीम वारसी, मदरसा के प्रिंसिपल कारी मुहम्मद शकील वारसी े सम्बोधित किया। हाफिज कारी गुफरान रजा ने नात शरीफ के कलाम पेश किये। हाफिज जुनैद के पवित्र कुरान पाठ के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। मौलाना अमान, मौलवी मुहम्मद शब्बीर, मुहम्मद फ़ैयाज़ शमशेर अली, मुहम्मद रईस, कृपाण वारसी, मोबीन वारसी, उन्नीस वारिस राशिद अली वारसी, सलाउद्दीन वारसी, मिस्बाहुद्दीन वारसी, मुहम्मद इशाक वारसी, मुहम्मद एहसान, मुहम्मद मुस्तफा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।