Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईOn the orders of CM the pits will be gutted by Navratri

सीएम के फरमान पर नवरात्रि तक पट जाएंगे गड्ढे

हाईवे से लेकर बड़े कसबों व गांवों को जोड़ने वाली जख्मी सड़कों की मरम्मत करने के लिए मुख्यमंत्री ने विभागीय अफसरों को फरमान सुना दिया है। नवरात्रि तक गड्ढे पटवा देने की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 12 Sep 2020 10:36 PM
share Share

हाईवे से लेकर बड़े कसबों व गांवों को जोड़ने वाली जख्मी सड़कों की मरम्मत करने के लिए मुख्यमंत्री ने विभागीय अफसरों को फरमान सुना दिया है। नवरात्रि तक गड्ढे पटवा देने की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके बाद गड्ढे मिलने पर सरकार संबंधित सड़क के अधिशासी अभियंता से लेकर अन्य इंजीनियरों से एक्शन मोड में बात करेगी।

जिले में कोरोना काल के बाद बारिश ने सड़कों को दुर्दशाग्रस्त कर दिया है। कहीं सांसद पत्र लिख रहे हैं तो कहीं विधायक सड़कों की मरम्मत न होने पर इस्तीफा देने तक की चेतावनी सोशल मीडिया में दे चुके हैं। विपक्षी दल सपा, कांग्रेस के अलावा भाकियू नेता गड्ढों में धान की रोपाई करके विरोध जता चुके हैं। आए दिन हादसों की वजह भी उखड़ी गिट्टी व गहरे गड्ढे बन रहे हैं। अनलाक के बाद जैसे-तैसे सड़कों पर राहगीर बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे शासन-प्रशासन की फजीहत हो रही है। बीते दिनों मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि बहानेबाजी के बजाय वे तरीके निकालें जिससे गड्ढे पटें व जनता को राहत मिले।

इसके बाद लोकनिर्माण विभाग के निर्माण खंड, प्रांतीय खंड, निर्माण खंड दो, नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने जर्जर सड़कों को सूचीबद्ध किया है। सहायक अभियंताओं, जेई के साथ बैठकें करके गड्ढे पटवाने की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। ऐसे ठेकेदारों को तलाशा जा रहा है तो जरूरत के अनुसार अभी अपने पास से धनराशि खर्च कर गड्ढे पटवाने के लिए तैयार हैं। उन्हें भरोसा दिया जा रहा है कि देर-सवेर बजट आते ही पेमेंट हो जाएगा।

पिहानी से शाहाबाद, पिहानी से चपरतला, पिहानी से गोपामऊ, बिलग्राम से कन्नौज, हरदोई-बिलग्राम, शाहाबाद से पाली, प्रताप नगर से बघौली समेत 400 से ज्यादा सड़कों का बुरा हाल हो गया है। फिलहाल नवरात्रि तक इनके गड्ढे पटवाकर इन्हें चलने लायक बनाने को कहा गया है। बारिश भी लगभग बीतने वाली है। इसलिए फौरन मरम्मत शुरू करने व काम के दौरान जेई, एक्सईएन को गुणवत्ता परखने की जिम्मेदारी दी गई है। डीएम, सीडीओ समेत अन्य अफसरों को क्रास चेकिंग करने को कहा गया है ताकि मानकों के अनुरूप पैचवर्क हो सके।

नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता शिवप्रताप का कहना है कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि नवरात्रि तक सड़कें गड्ढामुक्त कर दी जाएं। इसका पूर्णतया पालन होगा। सरकार की मंशा पूरी की जाएगी। बजट की कोई दिक्कत पैचवर्क में आड़े नहीं आएगी। बिलग्राम से छिबरामऊ होते हुए कन्नौज तक जाने वाला हाईवे के सारे गड्ढे नवरात्रि तक पटवा देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें