संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकी मिली नवविवाहिता
Hardoi News - संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकी मिली नवविवाहिता
सांडी (हरदोईð)। हिन्दुस्तान संवादएक नवविवाहिता संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। परिजनों की ओर से दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत सास-ससुर के खिलाफ थाने पर तहरीर दी। सीओ के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।बीते 17 अगस्त को क्षेत्र के गांव मानीमऊ निवासी शफीकुनिशां की शादी गांव काईमऊ निवासी सलमान के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने पर जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो पुत्री का शव कुंडे से लटका मिला। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ संजय यादव और नायब तहसीलदार नितिन राजपूत मौके पर पहुंच गए। मृतका के भाई सावान की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति सलमान, सास चांद बीबी, ससुर नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। नायब तहसीलदार की उपस्थिति में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।