दो करोड़ की लागत से कस्बे में लगेंगे सोलर वाटर फ्रीजर
Hardoi News - नए साल में पिहानी कस्बे के लोगों को सोलर वाटर फ्रीजर की सौगात मिलेगी। 14 स्थानों पर लगने वाले इन फ्रीजरों की लागत 1.98 करोड़ रुपए है। इससे गर्मियों में 50 हजार की आबादी को ठंडा पानी मिलेगा। यह योजना...
पिहानी, संवाददाता। नए साल में कस्बेवासियों को सोलर वाटर फ्रीजर की सौगात मिलेगी। सोलर पैनल से संचालित होने के कारण बिजली का झंझट भी नहीं रहेगा। सोलर वाटर फ्रिजरों को कस्बे के प्रमुख स्थानों पर लगवाया जाएगा। पेयजल के लिए व्यवस्था योजना के तहत कस्बे में एक करोड़ 98 लाख 70 हजार रुपए की लागत से कस्बे में 14 स्थानों पर सोलर वाटर फ्रीजर लगवाने की मंजूरी शासन से मिलने के बाद पालिका की ओर से लगभग कागजी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं। पेयजल योजना के तहत लगने वाले वाटर फ्रीजर लग जाने से तकरीबन 50 हजार की आबादी वाले कस्बे के लोगों को गर्मियों में राहत मिलेगी। अभी तक नगर में करीब पांच स्थानों पर वाटर फ्रीजर लगे थे, खराब होने के बाद उनकी मरम्मत कराई गई थी। यह 14 सोलर वाटर फ्रीजर लग जाने से नगर के अलावा गांवों से आने वाले ग्रामीणों को भी शीतल जल मयस्सर हो सकेगा और उन्हें ठंडे पानी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
टेंडर हो गया है। संबंधित फर्म को अनुबंध के लिए नोटिस दी गयी है। अनुबंध के उपरांत कार्यादेश जारी करके कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
अमित कुमार सिंह, ईओ पिहानी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।