Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsNew President Elected for Pali Municipal Council Members Association

सभासद एसोसिएशन की नगर अध्यक्ष बनीं रीतू

Hardoi News - पाली नगर पंचायत के सभासदों ने रीतू गुप्ता को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रदेश महासचिव दिलीप दीक्षित की उपस्थिति में 15 सभासदों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया। मोहल्ला आजाद नगर के राकेश कुमार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 15 Jan 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on

पाली। नगर पंचायत के सभासदों ने अपने संगठन का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। सभासद एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव ने वार्ड की सभासद को संगठन का नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपीं है। नगर पंचायत पाली में 15 सभासद हैं। सभासद एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव दिलीप दीक्षित ने बताया कि उन्होंने संगठन का विस्तार करते हुए मोहल्ला बाजार की सभासद रीतू गुप्ता को सभासदों की सर्वसम्मति से संगठन का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है। मोहल्ला आजाद नगर के सभासद राकेश कुमार को संरक्षक, भगवन्तपुर के सभासद अभय त्रिवेदी को महासचिव मनोनीत किया गया है। रीतू गुप्ता ने बताया कि संगठन के कार्यों में सहयोग करने के लिए अपने पति मुकेश गुप्ता को सहयोगी के रूप में शामिल किया है। सभासद राजन शुक्ला, राजेश सक्सेना, बृजेश कुशवाहा, अजीत गुप्ता, रश्मी सिंह, सभासद प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, मुकेश गुप्ता रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें