किसानों के लिए खोला जाएगा कृषक विश्राम गृह, हटेगा पूर्ति विभाग का राशन
Hardoi News - हरदोई में नवीन गल्ला मंडी में किसानों के लिए कृषक विश्राम गृह खोला जाएगा। गल्ला मंडी की समस्याओं को लेकर प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। खाद्यान्न को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही किसानों के लिए...
हरदोई। नवीन गल्ला मंडी में किसानों के लिए कृषण विश्राम गृह खोला जाएगा। गल्ला मंडी की अव्यवस्थाओं को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के विशेष अभियान बोले हरदोई ने 13 जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसे प्रशासन के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्योति चौधरी ने जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार को पत्र लिख कृषक विश्राम गृह में रखे गए खाद्यान्न को हटाने को कहा है। बुधवार को मंडी सचिव ने बताया कि पूर्व में कछौना विकास खंड की विक्टोरियागंज ग्राम पंचायत का जब्तशुदा खाद्यान्न 120 कुंतल गेहूं और 20 कुंतल चावल कृषक विश्राम गृह में रखा था। वर्तमान में रखे इस गेहूं-चावल में घुन हो गए हैं। इसलिए कृषक विश्राम गृह को बंद किया गया था। मंडी सचिव ने बताया कि अब जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र लिखा जा चुका है। विभागीय कर्मचारियों को पूर्ति विभाग से समन्वय करने और खाद्यान्न हटवाने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम किया जाएगा। जल्द ही कृषक विश्राम गृह को खाली करवाने, साफ-सफाई और जीर्णोद्धार करने के बाद किसानों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद यहां किसान आकर इसका उपयोग कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।